अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक भरी कार मिलने के प्रकरण में गूढ़ बढ़ता जा रहा है। इस मामले में मोबाइल के अंतिम लोकेशन से हत्या या आत्महत्या का प्रश्न अधिक गहरा गया है। इस मामले की जांच एटीएस को सौंपी गई है।
मनसुख हीरेन का शव 5 मार्च, 2021 को मुंब्रा रेती बंदर की खाड़ी में मिला था। परिवार के अनुसार वे इसके एक दिन पहले 4 मार्च, 2021 की रात में घर से यह कहकर निकले थे कि उन्हें तावडे नामक किसी व्यक्ति ने मिलने को बुलाया है। उसके बाद उनका कोई सुराग परिवार को नहीं मिल पाया। पुलिस को दूसरे दिन सुबह 10.25 पर मनसुख का शव मुंब्रा की खाड़ी में मिला। इस मामले में जांच जारी है। इस जांच में सम्मिलित अधिकारियों के अनुसार मनसुख हीरेन का मोबाइल लोकेशन वसई के एक गांव की मिला है। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। इसके कारण इस प्रकरण में गूढ़ गहरा गया है। मनसुख की मौत के बाद मुंबई पुलिस के कुछ अधिकारियों पर परेशानी के बादल मंडरा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल चुनाव : भाजपा ने जारी की पहली सूची… जानिये किस सीट से कौन है उम्मीदवार?
रात बारह घंटों में छिपा है राज!
- मनसुख हीरेन को पुलिस अधिकारी ने घोडबंदर रोड पर बुलाया था
- अंतिम मोबाइल लोकेशन रात 10.30 बजे वसई के गांव की मिली
- इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया
- पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे ने दी जानकारी
- मनसुख के मुंह पर लगे इतने रुमाल कहां से आए?
- रात को फोन करके बुलानेवाला कौन था?
इन प्रश्नों का उत्तर ही मनसुख की मौत से पर्दा उठा सकता है। इसके लिए पुलिस कॉल डेटा रिकॉर्ड भी निकाल रही है।
Join Our WhatsApp Community