Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) से भारतीयों (Indians) के लिए एक बेहद खुशी की खबर है। भारत (India) की निशानेबाज (Shooter) मनु भाकर (Manu Bhaker) ने कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत के पदकों का खाता भी खोल दिया है।
22 वर्षीय मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। शनिवार को क्वालीफाइंग राउंड में तीसरे स्थान पर रहकर उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अब फाइनल में उन्होंने 221.7 अंक हासिल कर मेडल अपने नाम किया।
Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini congratulates Shooter Manu Bhaker for winning a bronze medal in 10-meter air pistol in #ParisOlympics2024 https://t.co/vQKSikXhWL
— ANI (@ANI) July 28, 2024
यह भी पढ़ें – Awards Ceremony: शिव सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किए गए वरिष्ठ इतिहास संकलनकर्ता अप्पा परब
मनु भाकर निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पांचवीं भारतीय निशानेबाज और पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं।
यह भी पढ़ें – Awards Ceremony: मराठा तलवार से सम्मानित किए गए हिंदुस्तान पोस्ट के संपादक स्वप्निल सावरकर
बता दें कि उन्होंने पहले दो चरणों में अच्छा प्रदर्शन किया। वह ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली पहली महिला एथलीट हैं। उन्होंने पहले चरण में 50.4 स्कोर किया और फिर दूसरे चरण में उनका स्कोर 101.7 पर पहुंच गया।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community