Dal Lake: हाउसबोट में लगी भीषण आग, मौजूद थे पर्यटक

एक हाउसबोट में आग लग गई और यह आग तेजी से अन्य हाउसबोट में भी फैल गई। उन्होंने कहा कि आग में लगभग 5 से 8 हाउसबोट तथा हटस जलकर राख हो गए हैं।

762

डल झील (Dal Lake) में भीषण आग लगने से कई हाउसबोट (houseboat) जलकर राख। यह आग 11 नवंबर की सुबह लगी। इस घटना में करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है।

5 से 8 हाउसबोट तथा हटस जलकर राख
स्टेशन हाउस ऑफिसर, फायर सर्विस, फारूक अहमद ने बताया कि एक हाउसबोट में आग (fire) लग गई और यह आग तेजी से अन्य हाउसबोट में भी फैल गई। उन्होंने कहा कि आग में लगभग 5 से 8 हाउसबोट तथा हटस जलकर राख हो गए हैं। हम आग लगने के स्रोत की पहचान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने कॉल मिलने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया था। इस बीच अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर जिले में डल झील में हाउसबोट में आग लगने के बाद कुछ पर्यटकों (tourists) को भी बचाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि इस आगजनी की घटना में करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है। संपत्ति का नुकसान का आकलन करने के लिए पुलिस तथा संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें – उपराष्ट्रपति ने दिए सुधार संबंधी तीन रिपोर्टों के प्रसार और प्रकाशन के निर्देश

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.