ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव में भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर राख हो गई हैं। दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया गया कि ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव में 15 नवंबर की रात में अचानक भीषण आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग की विकरालता को देखते हुए बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने जान पर खेलकर आग को बुझाने का प्रयास किया। ग्रेटर नोएडा के इस गांव में ज्यादातर दुकानें स्थानीय लोगों की हैं। मौके पर कई गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। नालेज पार्क कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बुधवार रात तुगलपुर मार्केट की फर्नीचर की दुकानों में आग लगने से हड़कंप मच गया है। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया है।
ये भी पढ़ें – रणजीत सावरकर ने नेहरू के कुकर्मों को प्रमाण सहित किया उजागर
ग्रेटर नोएडा के मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप ने बताया कि तुगलपुर के फर्नीचर बाजार से रात 9:45 बजे पर आग की सूचना मिली थी। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में 5-6 दुकानों में आग लगी थी। आग के लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
Join Our WhatsApp Community