रेल यात्री ध्यान दें! लखनऊ होकर चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें रद्द

लखनऊ के मानकनगर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन बिछाने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य कर रहा है। इस कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

120

उत्तर रेलवे लखनऊ के मानकनगर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन बिछाने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य कर रहा है। इसके चलते सोमवार को लखनऊ होकर चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस, 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस और 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल सहित कई ट्रेनें निरस्त हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों को नियंत्रित (विलम्ब) करके भी चलाया जाएगा।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ के मानकनगर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन बिछाने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 29, 31 अगस्त व 02 सितम्बर को, 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 29, 31 अगस्त और 02 सितम्बर को निरस्त कर दी गई है। लखनऊ होकर चलने वाली

22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 30 अगस्त को, 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 29, 30 अगस्त व 01 सितम्बर को,12596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 30, 31 अगस्त व 02 सितम्बर को और 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त से 03 सितम्बर तक निरस्त रहेंगी।

इसी तरह से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के न्यू बोंगाईगांव, चापराकाटा एवं बिजनी स्टेशनों पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन से 29 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 15078 गोमतीगर-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त है। वापसी में कामाख्या स्टेशन से 30 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीगर एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। इसके अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से 01 घंटा विलम्ब से चलाई जायेगी। गोरखपुर से 29, 30 अगस्त व 01, 02 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस गोरखपुर से 02 घंटा विलम्ब से चलाई जायेगी। गोरखपुर स्टेशन से 31 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 02 घंटा विलम्ब से चलाई जायेगी। लखनऊ जंक्शन से 29 अगस्त और 01 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 02 घंटा विलम्ब से चलाई जायेगी।

यह भी पढ़ें – यूक्रेन से लौटे छात्रों को मेडिकल कालेजों में प्रवेश देने की मांग पर केंद्र को नोटिस

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि लखनऊ मंडल और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के बोंगाईगांव, चापराकाटा एवं बिजनी स्टेशनों पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन से सोमवार सुबह 10 बजे प्रस्थान करने वाली 15078 गोमतीगर-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा सोमवार को लखनऊ होकर चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस, 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस और 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल सहित कई ट्रेनें भी निरस्त हैं। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.