इंटरनेट से जुड़ी नेटवर्क ट्रांजिट, प्रॉक्सी और सुरक्षा प्रदाता क्लाउडफ्लेयर के तंत्र में आई गड़बड़ी के चलते 22 जून को दुनियाभर में कई वेबपेज प्रभावित हुए ।
सुरक्षा से जुड़ी फर्म क्लाउडफ्लेयर इंक ने 21 जून को पुष्टि की कि दुनिया भर में सैकड़ों वेब पेज एक ‘एरर’ के कारण कुछ समय के लिए प्रभावित रहे।
क्लाउडफ्लेयर के नेटवर्क में कनेक्टिविटी व्यापक
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी और कहा कि क्लाउडफ्लेयर के नेटवर्क में कनेक्टिविटी व्यापक क्षेत्रों में बाधित हुई है। कंपनी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में क्लाउडफ्लेयर साइटों तक पहुंचने का प्रयास करने वाले ग्राहकों को 500 ‘एरर’ दिखाई दे रही है।
टीम वर्तमान सेवा मुद्दों से अवगत
क्लाउडफ्लेयर ने 21 जून दोपहर 12.24 बजे ट्वीट कर कहा कि उसकी टीम वर्तमान सेवा मुद्दों से अवगत है और जितनी जल्दी हो सके हल करने के लिए काम कर रही है। करीब 1.38 बजे वेबसाइट ने बताया कि समस्या का समाधान कर लिया गया है।
इससे पहले दिन में एफटीएक्स, डिस्कोर्ड, ओमेगल, नोर्डवीपीएन और फिडली सहित बड़ी संख्या में इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हुईं।
Join Our WhatsApp Community