Gujarat: सूरत के हजीरा में आर्सेलर मित्तल स्टील प्लांट में भीषण आग, चार की मौत

साल के अंतिम दिन हुए इस हादसे से सम्पूर्ण क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। कंपनी के अधिकारी और फायर ब्रिगेड के अधिकारी पहुंचे।

120

गुजरात (Gujarat) में सूरत (Surat) के हजीरा स्थित आर्सेलर मित्तल निपोन स्टील कंपनी (ArcelorMittal Nippon Steel Company) के प्लांट (Plant) में मंगलवार शाम भीषण आग (Massive Fire) लग गई। इस घटना में चार श्रमिकों (Worker) की मौत (Death) हो गई। एक अन्य व्यक्ति झुलस गया। यह आग इतनी भीषण थी कि चारों शव को पहचानना मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने डीएनए टेस्ट कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंपने का फैसला किया है। झुलसे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुखद घटना एएमएनएस कंपनी के कोरेक्स-2 प्लांट में हुई है। इस प्लांट में लिक्विड मेटल बनाने की प्रक्रिया पूरी रकी जाती है। आग प्लांट 2 के प्लेटफॉर्म से शुरू होकर लिफ्ट तक फैल गई। इस दौरान लिफ्ट के समीप से गुजर रहे चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। इन सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य कर्मचारी भी झुलस गया।

साल के अंतिम दिन हुए इस हादसे से सम्पूर्ण क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। कंपनी के अधिकारी और फायर ब्रिगेड के अधिकारी पहुंचे। मृतकों के नाम धवलकुमार पटेल, गणेश पटेल, जिज्ञेश पारेख और संदीप पटेल हैं।एसीपी दीप वकील ने बताया कि प्लांट में कच्चा लोहा बनाया जाता है। यहां कच्ची सामग्री ले जाने के दौरान पाइप लाइन टूट गई।

यह भी पढ़ें – New Year 2025: पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं

मौके पर फायर टीम पहुंची
पाइपलाइन से गर्म रॉ मैटिरियल्स फैलकर लिफ्ट तक चला गया। इसकी वजह से लिफ्ट के पास से जा रहे चार कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। वहीं एक अन्य व्यक्ति झुलस गया। घटना मंगलवार शाम 5ः30 से 6ः30 बजे के बीच की है। पुलिस को 7.30 बजे जानकारी मिली। इसके बाद मौके पर फायर टीम पहुंची। घटना की जांच की जा रही है। मैकेनिकल फॉल्ट था या नहीं, इसकी जानकारी जांच के बाद मिलेगी। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब 6 बजे शटडाउन के बाद यूनिट दोबारा चालू करने के दौरान हादसा हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले चारों कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर थे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.