Mumbai Fire: दक्षिण मुंबई में 12 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 2 महिलाओं की मौत; तीन अस्पताल में भर्ती

दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में वडगाडी के इसाजी स्ट्रीट पर स्थित 12 मंजिला आवासीय इमारत पन्ना अली मेंशन में रविवार को सुबह करीब 6.11 बजे आग लग जाने सनसनी फैल गई।

87

दक्षिण मुंबई (South Mumbai) के मस्जिद बंदर (Masjid Bunder) इलाके में स्थित 12 मंजिला पन्ना अली मेंशन बिल्डिंग (Panna Ali Mansion Building) में रविवार सुबह आग लगने से दो महिलाओं (Women) की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों का इलाज अस्पताल (Hospital) में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया, लेकिन आग का धुंआ पूरी इमारत में फैल गया।

पुलिस के अनुसार, दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में वडगाडी के इसाजी स्ट्रीट पर स्थित 12 मंजिला आवासीय इमारत पन्ना अली मेंशन में रविवार को सुबह करीब 6.11 बजे आग लग जाने सनसनी फैल गई। आग लगने की शुरुआत बिल्डिंग के मीटर बॉक्स से हुई। इसके बाद मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस बीच आग लगने से धुंआ पूरी बिल्डिंग में फैल गया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। फायर ब्रिगेड के जवानों और स्थानीय नागरिकों ने इन सभी पीड़ितों को जेजे अस्पताल और जीटी अस्पताल में भर्ती करवाया। इनमें दो महिलाओं की जेजे अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह वभी पढ़ें – Jammu and Kashmir: राजौरी में 32 और ग्रामीण आइसोलेशन सेंटर से घर लौटे

जेजे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. याग्निक ने साजिया आलम शेख (30) और सबीला खातून शेख(42) की मौत होने की पुष्टि की है। डॉ. याग्निक ने बताया कि इस घटना में सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से शाहीन शेख (22) और एक अन्य पुरुष का इलाज जेजे अस्पताल में जारी है, दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है। इसके अलावा करीम शेख (20) को जीटी अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत भी स्थिर बताई गई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.