बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास पाल होटल (Pal Hotel) में गुरुवार को अचानक भीषण आग (Fire) लग गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने तीन पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत (Death) की पुष्टि की है। वहीं, इस हादसे में 20 लोग घायल (Injured) हो गए हैं, जिनका इलाज पटना के पीएमसीएच अस्पताल (PMCH Hospital) में चल रहा है। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है। ढाई घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के बाद सभी को बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह 11 बजे होटल के किचन में हुआ। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण गैस सिलेंडर का लीक होना बताया जा रहा है। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा करीब 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
होटल से 45 लोगों को निकाला गया
अग्निशमन विभाग की महानिदेशक शोभा अहोटकर ने बताया कि हादसे के वक्त होटल में कई लोग मौजूद थे। अब तक करीब 45 लोगों को होटल से बाहर निकाला जा चुका है।
मौके पर दमकल की 51 गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। आग लगने के बाद इलाके में हाहाकार मच गया है। पुलिस का कहना है कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। होटल मालिक से पूछताछ जारी है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community