Fire: हरिद्वार में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, फैक्ट्री मालिक समेत दो की मौत

हरिद्वार के अग्निशमन अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना रात करीब नौ बजे मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

81

बहादराबाद क्षेत्र के इब्राहिमपुर मार्ग स्थित एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में रविवार देर रात भीषण आग (Fire) लग गई, जिसमें फैक्ट्री मालिक समेत दो लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

हरिद्वार के अग्नि सुरक्षा अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि रात करीब 9 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखाई दिया। फैक्ट्री में मौजूद रसायनों के कारण आग और भी तेजी से फैलती गई। आग पर काबू पाने में करीब 9 घंटे लग गए। सुबह करीब 6 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें – ED Raid: पूर्व विधायक विनय शंकर के घर ईडी का छापा, 14 महीने में दूसरी छापेमारी

हादसे में फैक्ट्री मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। मृतकों के नाम महेश चंद्र अग्रवाल निवासी 18 हरी लोक कॉलोनी, ज्वालापुर (फैक्ट्री मालिक), संजय उम्र 21 वर्ष पुत्र डालचंद निवासी नवाब नगर, जिला रामपुर, उप्र, हाल पता जीशान का मकान इब्राहिमपुर, थाना पथरी, जबकि जोगेंद्र सैनी उम्र लगभग 44 वर्ष, निवासी रायसी, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार घायल बताया गया है।

उन्होंने बताया कि आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही, जिन्हें भगवानपुर रुड़की, मायापुर और सिडकुल क्षेत्र से मंगवाना पड़ा। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.