मेरठ में एक मुस्लिम युवक ने इंटरनेट मीडिया पर नूपुर शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। इसके बाद एसएसपी मेरठ से ट्विटर पर शिकायत की गई। एसएसपी ने साइबर सेल को मामले की जांच सौंपी है।
मेरठ निवासी शाहिद खान ने फेसबुक पर अपनी फेसबुक आईडी से नूपुर शर्मा की फोटो लगाकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली। इससे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों ने भी विरोध में कमेंट करना शुरू कर दिया। इसके जवाब में मुस्लिमों के भी कमेंट आने लगे। इसके बाद कुछ लोगों ने इस पोस्ट की स्क्रीन शॉट लेकर मेरठ पुलिस और एसएसपी प्रभाकर चौधरी से ट्विटर पर शिकायत की। एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को मामले की जांच सौंपी है।
गौरतलब है कि मेरठ पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। मवाना में भी पोस्ट डालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी का कहना है कि इस मामले में भी जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Join Our WhatsApp Community