Gujarat: गुजरात में दाहोद के पास मेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़

जेकोट रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन यात्रियों को उतार रही थी तभी अचानक मेमू ट्रेन के इंजन से सटे पिछले डिब्बे में आग लग गई।

270

गुजरात (Gujarat) में दाहोद (Dahod) के पास दाहोद-आनंद मेमू ट्रेन (Dahod-Anand MEMU Train) के इंजन में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेमू ट्रेन में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई। अज्ञात कारणों से ट्रेन के इंजन (Engine) और अगले कोच (Coach) में आग (Fire) लग गई। आग लगने की घटना के बाद रेलवे अधिकारी (Railway Officer) और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम किया। यात्रियों (Passengers) के ट्रेन स सुरक्षित उतर जाने से कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने का कारण जांच के बाद पता चलेगा।

आपको बता दें कि हर दिन की तरह शुक्रवार को भी मेमू ट्रेन संख्या 09350 सुबह 11.38 बजे यात्रियों से भरी हुई दाहोद से 10 किमी दूर जेकोट पहुंची। जब ट्रेन जेकोट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को उतार रही थी तो अचानक मेमू ट्रेन के इंजन से सटे पिछले डिब्बे में भगदड़ मच गई। देखा तो इंजन से सटे एसी कोच के हिस्से लीक हो रहे थे, जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। जैसे ही रेवले डिवीजन के अधिकारियों को सूचना मिली, वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। दाहोद अग्निशमन विभाग को सूचना देकर बुलाया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें- राष्ट्र निर्माण में इंजीनियरों की अहम भूमिकाः Amit Shah

एएसपी मौके पर पहुंचे
आग की खबर मिलते ही दाहोद एएसपी पुलिस के काफिले के साथ सिद्धार्थ भी जेकोट गांव पहुंचे। कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया और वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।

देखें यह वीडियो- Hindi Diwas हिंदी भाषा का महत्व, शक्ति का विश्लेषण

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.