Nepal Bus Accident: नेपाल बस दुर्घटना में घायल भारतीयों से मिलीं मंत्री रक्षा खडसे, मदद का दिया आश्वासन

पोखरा से काठमांडू जा रही भारतीय पर्यटकों की बस (UP-53-FT-7623) के शुक्रवार को मार्स्यांगदी नदी में गिर जाने से 27 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। बस में चालक एवं परिचालक सहित 43 यात्री सवार थे।

91

भारत (India) की खेल एवं युवा मामलों (Sports and Youth Affairs) की राज्यमंत्री रक्षा खडसे (Minister of State Raksha Khadse) ने नेपाल बस हादसे (Nepal Bus Accident) में घायल (Injured) हुए 16 लोगों से शनिवार (24 अगस्त) को काठमांडू (Kathmandu) के टीचिंग अस्पताल में मुलाकात (Meeting) की। खडसे के साथ नेपाल के गृहमंत्री रमेस लेखत भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मंत्री रक्षा खडसे सुबह काठमांडू पहुंचीं और यहां से अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना। हादसे में जान गंवाने वाले 27 यात्रियों का शव भारतीय वायुसेना के विमान से महाराष्ट्र के नासिक ले जाया जाएगा।

यह भी पढ़ें – Bihar Boat Accident: बिहार में बड़ा हादसा, बगहा के गंडक नदी में पलटी नाव; आधा दर्जन लोग डूबे

पोखरा से काठमांडू जा रही भारतीय पर्यटकों की बस (UP-53-FT-7623) के शुक्रवार को मार्स्यांगदी नदी में गिर जाने से 27 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। बस में चालक एवं परिचालक सहित 43 यात्री सवार थे।

सभी घायलों को इलाज के लिए शुक्रवार को ही हेलीकॉप्टर से काठमांडू लाया गया था। बस में सवार सभी यात्री महाराष्ट्र के हैं और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बस से नेपाल में दाखिल हुए थे।

यह हादसा काठमांडू से 118 किमी दूर नेपाल के तनहुं जिले में हुआ। बस सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गिर गई थी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.