Ministry of Home Affairs: मेघालय के ‘HNLC’ पर प्रतिबंध, इतने सालों तक रहेगा प्रभावी

अधिसूचना के अनुसार संगठन ने मेघालय की खासी और जयंतिया जनजाति बहुल इलाकों को देश से अलग करने की घोषणा की है।

71

Ministry of Home Affairs: केन्द्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने मेघालय (Meghalaya) में अलगाववादी (separatist) एजेंडा चलाने के चलते ‘हन्नीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल’ (Hynniewtrep National Liberation Council) (एचएनएलसी) पर पांच साल के लिए प्रतिबंध (five years ban) लगा दिया है। मंत्रालय ने कल जारी अधिसूचना में इसकी घोषणा की। प्रतिबंध 16 नवंबर से अगले पांच सालों के लिए लागू होगा।

अधिसूचना के अनुसार संगठन ने मेघालय की खासी और जयंतिया जनजाति बहुल इलाकों को देश से अलग करने की घोषणा की है। वे धन वसूली और नागरिकों को धमकाने की अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। संगठन इसमें पूर्वोत्तर के विद्रोही समूहों का सहयोग ले रहा है।

यह भी पढ़ें- Arsh Dalla: कनाडा में गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी अर्श दल्ला के खिलाफ भारत ने उठाया यह कदम, यहां पढ़ें

73 कैडर गिरफ्तार
पिछले पांच साल में अवैध गतिविधियों के चलते संगठन के 73 कैडर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ऐसे में केंद्र सरकार का मत है कि हनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) की गैरकानूनी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए काउंसिल, उसके सभी गुटों, शाखाओं और अग्रणी संगठनों के साथ, तत्काल प्रभाव से गैरकानूनी एकत्रीकरण घोषित करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Polls: PM मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला, जानें छत्रपति संभाजी महाराज का क्यों लिया नाम

विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम
विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1967 (1967 का 37) की धारा 3 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार द्वारा एचएनएलसी, उसके सभी गुटों, शाखाओं और अग्रणी संगठनों के साथ विधिविरुद्ध संगम के रूप में घोषित करती है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.