प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की हिट लिस्ट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पांच नेताओं का नाम सामने आने पर केंद्र सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। ये सभी संघ नेता केरल से हैं।
खुफिया एजेंसियों को इस बात की सूचना मिली थी कि केरल के पांच संघ नेता पीएफआई के निशाने पर हैं। इस सूचना के आधार पर संभावित खतरे को भांपते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने पांचों नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा की मंजूरी दी है।
खबरों के मुताबिक, गत 22 सितंबर को पीएफआई के सदस्य मोहम्मद बशीर के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान संघीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हाथ एक सूची लगी थी। इस सूची में केरल के पांच आरएसएस नेताओं की हत्या की योजना का जिक्र था।
जांच एजेंसी की सूचना के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल में पांच आरएसएस नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया।
Join Our WhatsApp Community