कानपुर में नाबालिगों पर खतरा

कानपुर में एक नाबालिग के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

262

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में दबंगों के हौसले बुलंद हैं और उन्हें पुलिस (Police) और कानून व्यवस्था (Law And Order) का कोई खौफ नहीं है। यह घटना ग्वालटोली थाना क्षेत्र (Gwaltoli Police Station Area) का है। यहां बदमाशों (Miscreants) ने एक 15 साल के नाबालिग बच्चे को गोली मार दी है। बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत (Death) हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है।

क्षेत्रीय पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और घटना की जांच की जा रही है। इस मामले में एडीसीपी सेंट्रल जोन कानपुर आरती सिंह व क्षेत्रीय पार्षद ग्वालटोली अंकित मौर्य का भी बयान सामने आया है।

यह भी पढ़ें- बाढ़ से बचने के लिए योगी सरकार की ऐसी है तयारी

एडीसीपी का बयान
एडीसीपी सेन्ट्रल जोन कानपुर आरती सिंह ने कहा, ‘ग्वालटोली थाना क्षेत्र में ये घटना लगभग 8 बजकर 22 मिनट की है। यहां से एक गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि एक बच्चे को गोली लगी थी। उसका नाम सत्यम है और उसकी उम्र 15 साल है। उसे नजदीकी हॉस्पिटल में गंभीर हालत में एडमिट करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावर की तलाश कर रही है।’

क्षेत्रीय पार्षद ग्वालटोली अंकित मौर्य ने बताया कि दिनदहाड़े एक बच्चे की हत्या की गई है। पुलिस और प्रशासन की टीम जांच में जुटी है। जल्द ही पूरा सच सामने आ जाएगा। जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है वह भूल गया है कि प्रदेश में योगी सरकार है। जिसमें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी, जिस तरह माफियाओं को सजा दी जा रही है। हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। सूत्रों से पता चला है कि कुछ विवाद हुआ था।

देखें यह वीडियो- ईको कार पर गिरी लोहे की रॉड, बाल-बाल बची जान, देखें वीडियो

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.