सीसीटीवी बंद, पालघर पुलिस खाली हाथ… नाबालिग को ढूंढें तो ढूंढें कैसे?

184

नालासोपारा में चार दिनों पहले गुम हुई किशोरी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। नाबालिग अस्पताल में अपनी मौसी को मिलने गई थी, वहीं से वह लापता हो गई। परिवार ने तुलिंज पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया है, परंतु अस्पताल में सीसीटीवी न होने के कारण कोई लिंक नहीं मिल पा रही है और पुलिस खाली हाथ है।

नालासोपारा पूर्व स्थित सर्वोदय वसाहत माता बाल संगोपन केंद्र से 28 फरवरी, 2022 को एक 13 साल की किशोरी के गायब हो गई। शिकायतकर्ता नाबालिक का मौसा लगता है, उन्होंने बताया कि छोटे बच्चे की देखरेख के लिए उन्होंने पत्नी की बहन की बेटी को अपने यहां रखा था। 28 फरवरी को उनकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया। शिकायकर्ता ने बताया कि, वे पत्नी की भतीजी को अस्पताल मिलाने लेकर गए थे और वहां छोड़कर घर लौट आए।

ये भी पढ़ें – जितेंद्र त्यागी की रिहाई की कोशिश तेज, संत नरसिंहानंद ने की यह घोषणा

शौचालय के लिए निकली, वापस ही नहीं आई
पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया किशोरी ने अपनी मौसी को शौचालय जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वह वापस ही नहीं आई। बहुत देर तक इंतजार के पास खोजबीन शुरू हुई परंतु, उसका कोई अतापता नहीं लगा। इसके बाद तुलिंज पुलिस थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट पंजीकृत करवाई है। शिकायकर्ता का ने बताया कि जब पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि सीसीटीवी बंद है।

भाजपा उठाएगी प्रकरण
इस गंभीर मामले को लेकर भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने बताया की इस मामले में मैं मनपा आयुक्त से मांग करुंगा की मनपा के सभी अस्पतालों के सीसीटीवी की जांच की जाए और यदि वो बंद अवस्था में है तो उसे तुरंत कार्यरत किए जाए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.