Punjab: विधायक गुरप्रीत सिंह बस्सी को लगी गोली, पिस्तौल साफ करते समय हुआ हादसा

गोगी शुक्रवार रात बुड्ढा दरिया पर पार्टी के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात करने के साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद घर पहुंचे थे।

28

पंजाब (Punjab) के लुधियाना जिले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से विधायक गुरप्रीत सिंह बस्सी (MLA Gurpreet Singh Bassi) उर्फ गोगी की गोली (Gun Shot) लगने की मौत हो गई। गोगी लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र (Ludhiana West Assembly Constituency) से विधायक (MLA) थे। घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे उस समय हुई जब गोगी एक कार्यक्रम से लौटने के बाद अपना लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे। गोली उनके सिर के आर-पार हो गई। परिजन व सुरक्षा कर्मी गोगी को लुधियान के डीएमसी अस्पताल में लेकर भी गए, जहां करीब दो बजे डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, गोगी शुक्रवार रात बुड्ढा दरिया पर पार्टी के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात करने के साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद घर पहुंचे थे। गोगी ने अपने घरेलू सहायक से कहकर खाना भी तैयार करवाया। इस बीच अचानक गोगी के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। पत्नी डॉ. सुखचैन कौर, बेटा और घरेलू सहायक कमरे में पहुंचे तो गोगी खून से लथपथ जमीन पर गिरे हुए थे। परिवार के सदस्यों ने तुरंत शोर मचाकर सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी। पुलिस कर्मचारी और परिवार के सदस्य उन्हें लेकर दयानंद मेडिकल अस्पताल पहुंचे, जहां कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विधायक काे गोली लगने की जानकारी मिलते ही जिला उपायुक्त जितेन्द्र जोरवाल और पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल अस्पताल पहुंचे। इसके बाद पुलिस अधिकारी गोगी के घर भी गए।

यह भी पढ़ें – Maharashtra Politics: हिंदुस्थान पोस्ट की भविष्यवाणी सही, संजय राउत ने कहा- यूबीटी समूह अपने दम पर लड़ेगा सभी नगर निगम चुनाव

घटना की जांच कर रहे एडीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि पिस्टल 25 बोर का था। विधायक की मौत किन हालातों में हुई है यह कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा शनिवार सुबह करीब पांच बजे लुधियाना में मृतक गोगी के आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। अरोड़ा ने कहा कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर काम कर रही है। परिवार के साथ उनकी संवेदना है।

कांग्रेस छोड़कर आए और कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया
गुरप्रीत सिंह बस्सी उर्फ गोगी लंबे समय तक कांग्रेस में रहे। गोगी 2022 में चुनाव से पहले आम आदमी में शामिल हुए थे। वह लुधियाना नगर निगम में तीन बार पार्षद रहे। उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन कौर भी एक बार पार्षद रह चुकी हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में गोगी ने कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को हराया था। चुनाव के दौरान वह तब सुर्खियों में आए जब अपनी पत्नी के साथ एक पुराने स्कूटर पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे।

अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला था मोर्चा
गुरप्रीत सिंह बस्सी ने कुछ समय पहले अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। लुधियाना जिले की राजनीति का केंद्र रहे बुढ्ढा दरिया की सफाई को लेकर मुख्यमंत्री भवगंत मान के आधारशिला रखे जाने के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ। इस बात से गुस्साए गोगी ने हलके की जनता के प्रति जवाबदेही दिखाते हुए सीएम की रखी आधारशिला तोड़ दी थी। जिसके बाद अब हालही में बुढ्ढा दरिया की सफाई का काम राज्य सभा सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल के माध्यम से करवाई जा रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.