Mumbai: मानखुर्द में रिक्शा चालकों की गुंडागर्दी के खिलाफ उतरी मनसे, कुछ दिन पहले एक यात्री पर हुआ था हमला

मुंबई से सटे मानखुर्द रेलवे स्टेशन के बाहर रिक्शा चालकों द्वारा एक युवक पर हमला करने का वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने उग्र विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

115

मुंबई (Mumbai) से सटे मानखुर्द (Mankhurd) में ऑटो चालकों (Auto Drivers) की गुंडागर्दी (Hooliganism) देखने को मिल रही है। कुछ दिन पहले ऑटो चालकों ने मिलकर एक यात्री (Passenger) की पिटाई (Beating) कर दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऑटो चालकों की ऐसी मनमानी से परेशान लोगों ने इसकी शिकायत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) से की है, मनसे ने इस पर उग्र विरोध प्रदर्शन (Violent Protest) शुरू कर दिया है।

मनसे का आरोप है कि मानखुर्द, गोवंडी इलाके में बड़ी संख्या में अवैध रिक्शा चालक हैं। मनसे ने सायन पनवेल हाई-वे पर नियमों का पालन न करने वाले इन ऑटो चालकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। मनसे का कहना है कि यहां बड़ी संख्या में कबाड़ ऑटो, बिना परमिट वाले ऑटो चालक, बिना वर्दी के ऑटो चलाने वाले लोग और उनके स्टंटबाजी के कारण लोग परेशान हैं। इसी के विरोध में ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के बाहर यह विरोध प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें – Police Recruitment Exam: कानपुर में कड़ी निगरानी में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, 69 परीक्षा केंद्र तैयार

मनसे विभाग अध्यक्ष रवि गवस का कहना है कि “हमें लगातार इस संबंध में शिकायतें मिल रही थीं, और हमने इसका विरोध किया, हम किसी भी कीमत पर उनकी मनमानी नहीं चलने देंगे, पुलिस प्रशासन को जल्द ही समस्या का समाधान करना चाहिए, और यात्रियों को राहत मिलनी चाहिए”।

इस आंदोलन में महिला विभाग अध्यक्ष अमिता घोरेगावकर और मनसे परिवहन सेना के पदाधिकारी और मनसे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.