प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारी शक्ति को नमन करते हुए कहा है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी (Kashi) में वे जहाँ भी गए, माताओं, बहनों और बेटियों द्वारा दिखाए गए उत्साह से अभिभूत हो गए थे। पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम (Nari Shakti Vandan Act) ने उनमें जिस उर्जा का प्रवाह किया है, वह अमृत काल के संकल्पों को और अधिक मजबूत करने जा रही है।
एक एक्स पोस्ट में, प्रधान मंत्री ने कहा;
“नारी शक्ति को नमन!
बाबा विश्वनाथ की नगरी में आज जहां भी गया, वहां माताओं-बहनों और बेटियों का जिस प्रकार का उत्साह दिखा, वह अभिभूत कर गया। नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने हमारे इन परिवारजनों के भीतर जो ऊर्जा भरी है, वो अमृतकाल के संकल्पों को और दृढ़ करने वाली है।”
यह भी पढ़ें – Mann Ki Baat: जी 20 से भारत ने मनवाया अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा- मोदी
Join Our WhatsApp Community