CAG Report: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज कैग की दूसरी रिपोर्ट के माध्यम से विधानसभा पटल पर केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई दी और कहा कि हम पहले दिन से कह रहे हैं कि केजरीवाल सरकार ने ना सिर्फ मोहल्ला क्लीनिक को बनाने में बल्कि अपने अस्पतालों में भी नकली दवाईयां बांटकर दिल्ली को शर्मसार करने का काम किया है।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि 28 फरवरी को सीएजी की रिपोर्ट ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक का सिर्फ ढोल पीटा है। इनके अस्पातलों में पिछले 10 सालों से मात्र 1235 बेड हैं और दिल्ली सरकार के अस्पताल तो मानो मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। चाहे वह लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पातल हो, या फिर चाचा नेहरु या फिर राजीव गांधी अस्पातल हो।
14 में आई.सी.यू. सर्विस नहीं
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार के 27 अस्पतालों में से 14 अस्पताल ऐसे हैं, जहां आई.सी.यू. सर्विस नहीं है और इसी को वह हेल्थ क्रांति कहते थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को इसकी जानकारी थी कि अगर सी.ए.जी. रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर आ गई फिर उनके पास उस झूठ को छुपाने के लिए कोई प्रमाण नहीं होगा। एम्बुलेंस की संख्या में लगातार गिरावट आई है। अस्पतालों में रैबीज का इन्जेक्शन तक उपलब्ध नहीं है।
भ्रष्टाचार का हिसाब देना पड़ेगा भारी
इस पूरे सीएजी रिपोर्ट के अध्ययन के बाद और आने वाले बाकी रिपोर्टों के आधार पर यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि आगामी पांच साल भी अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के लिए अपने पिछले 10 सालों के भ्रष्टाचार का हिसाब देने के लिए कम पड़ जाएंगे।
डॉ अम्बेडकर की तस्वीर के बहाने ध्यान भटकाने का प्रयास
सचदेवा ने कहा कि अपने भ्रष्टाचार के बारे में सुनने के बजाय आज पूरा विपक्ष बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर का बहाना लेकर मुद्दे से सबका ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा है जो कभी सफल नहीं होने वाला है।