Moradabad: शीत ऋतु में कोहरा का असर ट्रेनों पर(Effect of fog on trains) पड़ रहा है। 2 को राजधानी, जनशताब्दी और देहरादून एक्सप्रेस(Rajdhani, Janshatabdi and Dehradun Express) अपने निर्धारित समय से लेट पहुंचीं, जिससे यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। काठगोदाम से दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी 1 घंटे, गजरौला से अलीगढ़ के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस को आने में 2 घंटे का विलंब हुआ। सियालदह एक्सप्रेस (Sealdah Express)1 घण्टे 55 मिनट, राजधानी 1 घंटा 30 मिनट, चंडीगढ़ एक्सप्रेस 4 घंटा 40 मिनट देर से चल रही है।
Shimla में उमड़े पर्यटक! जानिये, 10 दिन में पहुंचीं कितने लाख गाड़ियां
यात्रियों में गुस्सा
रेलवे कंट्रोल रूम(Railway Control Room) के अनुसार दुर्गियाना एक्सप्रेस(Durgiana Express) 5 घंटे 14 मिनट देर से चल रही है। जनसाधारण एक्सप्रेस मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर 6 घंटा 5 मिनट देर से पहुंची, जिसे लेकर यात्रियों में गुस्सा रहा। लखनऊ से चलने वाली वैष्णो देवी स्पेशल एक्सप्रेस(Vaishno Devi Special Express) 2 घंटे 28 मिनट प्रंभावित रही। देहरादून एक्सप्रेस के इंतजार में यात्रियों को 6 घंटे 52 मिनट स्टेशन पर गुजारना पड़ा। वहीं गरीब नवाज एक्सप्रेस, अवध असम, गरीब रथ तथा तीन अन्य पैसेंजर ट्रेनों के विलंब से चलने की सूचना प्राप्त हुई है।