मुरादाबाद के थाना पकवाड़ा क्षेत्र निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में ससुर पर छेड़खानी और पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। 7 सितंबर को पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपित ससुर और पति समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। थाना पाकबड़ा प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जो भी दोषी होगा उसको गिरफ्तार किया जाएगा।
2020 में हुई थी शादी
पकवाड़ा निवासी पीड़िता ने बताया कि मार्च 2020 में उसकी शादी अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुरालियों ने उसके पति को विदेश भेजने के लिए 5,00,000 दहेज में मांगे। पीड़िता का कहना है कि उसके मायके वालों ने दो लाख रुपये दे दिए। इसके बाद उसका पति कुवैत चला गया।
ससुर करने लगा छेड़छाड़
पीड़िता ने बताया कि उसके पति की अनुपस्थिति में उसके ससुर उसके साथ छेड़खानी करते थे, जिसकी शिकायत उसने अपने पति से करना चाहा तो उसके पति ने फोन उठाना बंद कर दिया था। महिला ने कहा कि तीन दिन पूर्व तीन सितम्बर को उसका पति कुवैत से लौटा। इसके बाद अगले दिन उसने ससुर की गंदी हरकतों के बारे में उसे बताया तो उसने अपने पिता से कुछ कहने की बजाय उल्टा उसके साथ मारपीट की और उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
थाना पाकबड़ा एसएचओ राजीव शर्मा ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपित ससुर, पति, नंद-नंदोई, देवर सहित 9 के विरुद्ध आज केस दर्ज कर लिया गया है।