लंदन (London) से मुंबई (Mumbai) आ रहा वर्जिन अटलांटिक (Virgin Atlantic) का विमान VS358 अचानक मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) के चलते तुर्की (Turkey) के दियारबाकिर एयरपोर्ट (Diyarbakir Airport) पर उतर गया और पिछले 40 घंटों से वहीं फंसा हुआ है। इस विमान में 250 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से ज्यादातर भारतीय (Indian) हैं। इन सभी यात्रियों की यात्रा एक अपरिचित और असुविधाजनक एयरपोर्ट की चारदीवारी में थम सी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विमान ने स्थानीय समयानुसार 2 अप्रैल की सुबह लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और इसे 3 अप्रैल की सुबह मुंबई में उतरना था। लेकिन, मेडिकल इमरजेंसी के चलते विमान ने स्थानीय समयानुसार शाम को दियारबाकिर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान एक यात्री की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उसे तत्काल मेडिकल सहायता मुहैया कराने के लिए विमान को तुर्की की ओर मोड़ना पड़ा।
यह भी पढ़ें – ED Raids: रांची समेत देशभर में 21 जगहों पर ED की छापेमारी, खुलेगा आयुष्मान भारत योजना में लूट का राज
Over 250 India bound Virgin Atlantic passengers stuck for over 30 hours at Turkish military airport.. no food, no toilet or charging points
Flight #vs358 from London to Mumbai made an emergency stop in Diyarbakır, Turkey after a medical scare.. later claimed the flight has… pic.twitter.com/AzxyPIvFFa
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) April 4, 2025
यात्री परेशान
फंसे हुए यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी दर्दनाक यात्रा की कहानी साझा की है। यात्रियों ने भोजन, शौचालय की सुविधा और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए चार्जिंग पॉइंट जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी की ओर इशारा किया है।
विमान में तकनीकी खराबी
इस मामले पर एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा है कि 2 अप्रैल को लंदन से मुंबई आ रहा विमान VS358 मेडिकल इमरजेंसी के चलते दियारबाकिर एयरपोर्ट पर उतरा था। हालांकि, लैंडिंग के बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई और इसकी जांच की जा रही है। वर्जिन अटलांटिक के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। असुविधा के लिए हमें खेद है। मंजूरी मिलने के बाद हम शुक्रवार 4 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार 12:00 बजे दियारबाकिर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे।”
भारतीय दूतावास की प्रतिक्रिया
तुर्की में भारतीय दूतावास ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए एयरलाइन, दियारबाकिर एयरपोर्ट निदेशक और तुर्की विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है। दूतावास ने इस मामले पर एक बयान जारी किया और कहा कि यात्रियों का उचित ख्याल रखा जा रहा है। हम इस मुद्दे को सुलझाने और मुंबई के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community