भिवंडी। भिवंडी में एक 40 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत गिरने से हाहाकार मच गया है। इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई है। यह दर्दनाक हादसा शहर के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड में हुआ है। इमारत में अभी भी करीब 20 -25 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली है। उन्हें मलबे से निकालने का युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।
यह हादसा सोमवार तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर उस समय हुआ, जब लोग सो रहे थे। स्थानीय लोग फौरन ही घटनास्थल पर पहुंच गए और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। बताया जा रहा है कि उनके प्रयास से 20 जिंदगियां बचाईं गईं हैं।
बचाव कार्य जारी
हादसे की जानकारि मिलने पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस दौरान एक छोटे बच्चे को भी मलबे से बाहर निकाला गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह है ताजा जानकारी
खबर अपलोड करने तक मलबे में दबे लोगों को बचाने का कार्य जारी था। इस काम में फायर ब्रिगेड, ठाणे डिजास्टर मैनेजमेंट के कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय लोग जुटे हुए थे। साथ ही मलबे से निकलनेवाले लोगों को फौरन मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कारने के लिए एंबुलेंस और सिविक ऑफिसर्स मौके पर मौजूद थे।
40 साल पुरानी थी इमारत
एक अधिकारी के मुताबिक इमारत का नाम झिलानी था। यह 40 साल पुरानी थी और भिवंडी निजामपुर मनपा ने खाली करने की नोटिस दी थी। इसमें कुल 40 परिवार रहते थे। इनमें से 21 परिवारों ने अपना घर पहले ही खाली कर दिया था।
पीएम ने जताई संवेदना
पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत ढहने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना। बचाव अभियान चल रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।’