देश में सबसे अधिक गाड़ियों की चोरी कहां होती है? इस प्रश्न का उत्तर शायद ही आपको पता हो, लेकिन आप यह जानकर दंग रह जाएंगे कि देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में सबसे अधिक गाड़ियों की चोरी होती है और चोरों का फेवरेट रंग सफेद है। इको व्हिकल थेफ्ट रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के उत्तरी भाग से लेकर रोहिणी, भजनपुरा, दयालपुरा और सुल्तानपुरी में अधिक गाड़ियां चोरी की जाती हैं। इसके साथ ही पश्चिम में उत्तर नगर, नोएडा सेक्टर-12 और गुरुग्राम में साउथ सिटी भी वाहन चोरों के लिए स्वर्ग है।
हर 12 मिनट में एक गाड़ी चोरी
आपको जानकर ताज्जुब होगा कि देश की राजधानी दिल्ली में हर 12 मिनट मे एक गाड़ी चुरा ली जाती है। राजधानी में कुल अपराधों में से 20 प्रतिशत अपराध गाड़ी चोरी के होते हैं। मांग वाली गाड़ियों की चोरी अधिक होती है। इसका मतलब है कि अधिकांश लोगों को सफेद रंग की कार पसंद है। क्योंकि इस रंग की गाड़ियों की चोरी सबसे अधिक होती है। इसके साथ ही दिल्ली से मारुति, वैगनआर और स्विफ्ट गाड़ियों की चोरी अधिक होती है।
दो पहिया गाड़ियों में हीरो स्प्लेंडर की चोरी सबसे अधिक
दो पहिया गाड़ियों में सबसे अधिक चोरी हीरो स्प्लेंडर की होती है। इसके बाद एक्टिवा का नंबर आता है। बजाज पल्सर, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और टीवीएस अपाचे का नंबर तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर है।
इस कारण यहां होती है गाड़ियों की अधिक चोरी
दिल्ली में गाड़ियों की चोरी अधिक होती है। इसका कारण यह है कि यहां पार्किंग की काफी कमी है। सोसाइटियों और कॉलोनियों में पार्किंग की कमी के कारण वाहन धारक सड़कों के किनारे वाहन पार्क करते हैं।