उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में नए साल पर एक बड़ी वारदात सामने आई है। एक शख्स ने अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या (Murder) कर दी। थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में एक वारदात सामने आई है, जिसमें आरोपी अरशद (Accused Arshad) ने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी (Accused) को तुरंत गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। आरोपी आगरा जिले का रहने वाला है। हत्या के पीछे पारिवारिक कलह बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, अरशद कल ही लखनऊ पहुंचा था। वह यहां होटल शरणजीत में ठहरा हुआ था। यह होटल लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के पास है। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें – Rajasthan: 10वें दिन भी चेतना तक नहीं पहुंच पाई रेस्क्यू टीमें, 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी है मासूम बच्ची
5 लोगों की हत्या
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह को वजह बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिर आरोपी ने पिछले नए साल पर परिवार के 5 लोगों की हत्या क्यों की।
मृतकों के नाम
– आलिया
– अलशिया
– अक्सा
– रहमीन
– आसमा
कानूनी कार्रवाई शुरू
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। आरोपी अरशद को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में विस्तृत जांच और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community