मध्य प्रदेश के आगरमालवा शहर में 20 जुलाई को दोपहर नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर हमलावरों ने बाइक सवार एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उज्जैन रैफर कर दिया गया। पुलिस ने 13 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश, बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, आयुष (26) पुत्र सुरेश जाधम निवासी फूलमालीपुरा आगरमालवा बजरंग दल का प्रखंड संयोजक है और इलेक्ट्रिशियन का काम भी करता है। वह 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे अपनी बाइक से जा रहा था, तभी उज्जैन रोड पर स्थित रॉयल ढाबे के पास दोपहिया वाहनों पर सवार होकर आए कुछ लोगों ने अचानक उसकी बाइक पर टामी मारकर रोका और पूछा कि तुम्हारा नाम आयुष है क्या? तुमने नुपूर शर्मा के पक्ष में बयान दिया था। आयुष ने जैसे ही हां कहा तो बदमाशों ने उस पर टामी व चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
और भाग खड़े हुए हमलावर
हमले के कुछ ही देर बाद पीछे की ओर से आयुष के दोस्त व कुछ अन्य साथियों को वहां आता देखकर हमलावर वहां से भाग निकले। इसके बाद दोस्त उसे आगर के सिविल अस्पताल ले गए थे। यहां से उसे उज्जैन के जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। मामले में आगरमालवा कोतवाली थाना पुलिस ने आसिफ, अरबाज, सरफराज, चिंकी, अम्मू मेवाती, अमन मेवाती, सोहेल, मुन्ना मेवाती, सलमान, फिरदोस, समीर मेव तथा साजिद के खिलाफ धारा 307, 147, 148, 149, 294, 506 के तहत केस दर्ज किया है।