कांग्रेस के दो नेताओं के खिलाफ एफआईआर! जानें, क्या है मामला

मध्य प्रदेश में दो कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी से इनकार नही किया जा सकता।

131

मध्य प्रदेश में शिक्षक वर्ग तीन परीक्षा के प्रश्नपत्र का स्क्रीन शॉट वायरल होने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस नेता केके मिश्रा और व्यापमं के व्हिसिल ब्लोअर एवं स्वास्थ्य एक्टिविस्ट डॉ. आनंद राय के खिलाफ रविवार को राजधानी भोपाल के अजाक थाना पुलिस ने जालसाजी और एट्रोसिटी एक्ट के समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। मुख्यमंत्री सचिवालय में उपसचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम ने यह प्रकरण दर्ज कराया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ उपसचिव लक्ष्मण सिंह ने शिकायत की थी कि डॉ. आनंद राय ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम पर किसी लक्ष्मण सिंह नामक युवक के मोबाइल फोन के स्क्रीन शाट फोटो अपलोड किए थे। उप सचिव ने पुलिस को बताया कि उनके खिलाफ साजिश रचकर डॉ. आनंद राय और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री केके मिश्रा उनको अनुसूचित जनजाति वर्ग का जानते हुए झूठी और मिथ्या सूचना प्रकाशित की।

अजाक थाना प्रभारी सीमा राय ने बताया कि भोपाल के डी-3/17, चार इमली हबीबगंज निवासी लक्ष्मण सिंह शासकीय अधिकारी हैं। उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस महामंत्री और मीडिया प्रभारी केके मिश्रा तथा डॉ. आनंद राय उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। आनंद राय द्वारा सार्वजनिक रूप से पिछले कई महीनों से उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से इंटरनेट मीडिया के माध्यम पर गलत एवं भ्रमित करने के उद्देश्य से पोस्ट की जा रही है। गत दिवस 26 मार्च को आनंद राय द्वारा ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमे आनंद राय द्वारा एक स्क्रीन शॉट अपलोड किया है।

इसमें लक्ष्मण सिंह नाम के व्यक्ति के मोबाइल के स्क्रीन शाट पर लिखा है। इसमें शिक्षक वर्ग 3 का पेपर व्यापमं कई प्रतिभागियों के पास इंटरनेट मीडिया पर यह कैसे पहुंचा। उन्होंने सीबीआई जांच होनी चाहिए, उन्होंने इसी तरह से परीक्षा गड़बड़ी की बात लिखी है। जबकि मैंने इस प्रकार से किसी को मोबाइल से संदेश , फोटो या स्क्रीन शाट नहीं भेजा गया है। ऐसा करके यह दर्शाया जा रहा है की मेरे द्वारा मप्र प्राथमिक शिक्षक पात्रता वर्ग-3 की परीक्षा के प्रश्नपत्रों को लीक किया गया है। इसी तरह से केके मिश्रा ने भी इंटरनेट मीडिया के माध्यमों पर ऐसे ही स्क्रीन शाट का पोस्ट डाला गया है। प्रश्नपत्रों को लीक करने का मुझ पर गंभीर आरोप लगाया गया है। इस पर दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 419, 469, 470, 500, 504, 120बी भादवि 3 (1)Q.R. 3 (2)5क एससी/एसटी एक्ट का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।

केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहाः डरूंगा नहीं
अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट किया है कि -” धन्यवाद सरकार,अन्य मामलों में मुझे डरा और खरीद नहीं पाए तो एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग कर एफआईआर कराई। मुझे खुशी होती कि इसके पहले शिक्षक भर्ती वर्ग 3 परीक्षा धांधली को लेकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर होती। सच व भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने से न तब डरा था,न अब डरूंगा।”

डॉ. आनंद राय ने ट्वीट कर कहा-मैं झूठी एफआईआर से डरने वाला नहीं हूं
वहीं, डॉ. आनंद राय ने ट्वीट करते हुए कहा कि – “मैं झूठी एफआईआर से डरने वाला नहीं हूं। बेरोजगारों के कर आवाज उठाता रहूंगा, घोटाले उजागर करता रहूंगा । एट्रोसिटी एक्ट के तहत फर्जी कायमी, जातीय उत्पीड़न कहां हुआ है।” उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि लक्ष्मण सिंह नाम के शख्स के मोबाइल से पर्चे के स्क्रीनशॉट और आंसर की लीक हुआ है। इसकी जांच होनी चाहिए कि ये लक्ष्मण सिंह कौन है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.