मध्य प्रदेश के धार और खरगोन जिले के सीमा पर स्थित खलघाट में महाराष्ट्र रोजवेज की एक बस सोमवार सुबह करीब 10 बजे पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार 13 लोगों की मौत हो गई है। राहत बचाव दल ने इनके शव बरामद कर लिए हैं। इनमें से 12 मृतकों की पहचान कर ली गई है, जिनमें बस चालक-परिचालक समेत 7 लोग महाराष्ट्र, 4 लोग राजस्थान और एक यात्री मध्यप्रदेश का निवासी है।
कोई नहीं बचा
राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बस में 13 से 14 लोग ही सवार थे और किसी को भी बचाया नहीं जा सका। उन्होंने ट्वीट में कहा कि खलघाट हादसे में प्रत्यक्षदर्शियों से मिली प्रारंभिक जानकारी के आधार पर कुछ भ्रम की स्थिति बन गई थी, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बस में सवार 13 लोग की हादसे में मृत्यु हुई है।
खलघाट हादसे में प्रत्यक्षदर्शियों से मिली प्रारंभिक जानकारी के आधार पर कुछ भ्रम की स्थिति बन गई थी लेकिन अब स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बस में सवार 13 लोग की हादसे में मृत्यु हुई है।
घटनास्थल पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। pic.twitter.com/8EP2GPGjF8
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 18, 2022
ये भी पढ़ें – शिवसेना में शिंदे गुट की कार्यकारिणी घोषित, जानिये कौन है पक्षप्रमुख?
दुर्घटना में मृत लोगों के नाम
संभागायुक्त के अनुसार 12 मृतकों की पहचान इस प्रकार है। चेतन पुत्र राम गोपाल जांगिड़ निवासी नांगल कला गोविंदगढ़, जयपुर (राजस्थान), जगन्नाथ (70) पुत्र हेमराज जोशी निवासी मल्हारगढ़, उदयपुर (राजस्थान), प्रकाश (40) पुत्र श्रवण चौधरी निवासी शारदा कॉलोनी अमलनेर, जलगांव (महाराष्ट्र), नीबाजी (60) पुत्र आनंदा पाटिल निवासी पीलोदा अमलनेरगां, कल्पना (57) पत्नी गुलाबराव पाटिल निवासी बेटावद अमलनेर, जलगांव (महाराष्ट्र), चंद्रकांत (45) पुत्र एकनाथ पाटील निवासी अमलनेर जलगांव, अरवा (27) पत्नी मुर्तजा बोरा निवासी मूर्तिजापुर अकोला (महाराष्ट्र), सैफुद्दीन पुत्र अब्बास निवासी नूरानी नगर इंदौर, राजू पुत्र तुलसीराम मोर निवासी रावतभाटा तहसील चित्तौड़गढ़ (राजस्थान), विशाल (33) पुत्र सतीश बहरे निवासी विर्देल जिला धुले (महाराष्ट्र), अविनाश पुत्र संजय परदेसी निवासी पाटन सराय जिला अमलनेर (महाराष्ट्र) और 45 वर्षीय रुकमणी नारायण जोशी निवासी बागोर, उदयपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है।
परिजनों को मिलेंगे 16-16 लाख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता और मुख्यमंत्री चौहान ने भी मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस तरह मृतकों के परिजनों को कुल 16-16 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।