यहां का एक वीडियो सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है। राज्य में जिसके हाथ सुरक्षा की जिम्मेदारी है उसके घर उससे उसकी पत्नी ही सुरक्षित नहीं है। यह घटना एक आईपीएस अधिकारी के घर की है। जहां पत्नी की बेरहमी से पिटाई करते उनका वीडियो बेटे ने सीएम और डीजीपी को पोस्ट कर दिया। अब ये अधिकारी बेटे की गुहार पर आईपीएस पिताजी पदमुक्त हो गए हैं।
राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को सरकार ने पदमुक्त कर दिया। उन पर आरोप है कि रविवार दोपहर उन्होंने अपनी पत्नी को घर में सभी के समक्ष पीटा।
दरअसल मामला तब उठा जब पुरुषोत्तम की पत्नी ने उन्हें दूसरी महिला के साथ पकड़ लिया। इससे पुरुषोत्तम जबरदस्त क्रोधित हो गए। वहां से वे ये बोलते हुए निकल गए कि इट्स माइ लाफफ लेकिन घर आकर उन्होंने रविवार को पत्नी की क्रूरता से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो राज्य सरकार में वरिष्ठ अधिकारी बेटे ने सीएम और डीजीपी को भेज दिया और कार्रवाई की मांग जिसके बाद मध्य प्रदेश महिला आयोग ने भी इस पर स्वत: संज्ञान लिया और कार्रवाई की मांग की। आखिरकार सरकार ने पत्नी पीटू अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को पदमुक्त कर दिया।