पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में शनिवार (21 दिसंबर) शाम को बड़ा हादसा (Accident) हो गया। मोहाली के सोहाना इलाके में चार मंजिला इमारत ढह (Building Collapse) गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य (Relief and Rescue Operations) शुरू किया गया। इस मामले में मोहाली बिल्डिंग के मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज (Case Registered) किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मलबे से अब तक दो लोगों के शव बरामद हुए हैं, जिनमें से एक महिला है, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें – Brazil Accident: ब्राजील में भीषण हादसा, बस और ट्रक में टक्कर; 38 लोगों की मौत
जानें कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे बेसमेंट की खुदाई करते समय यह बिल्डिंग अचानक ढह गई। जिस वक्त बिल्डिंग गिरी, उस वक्त कुछ लोग अंदर मौजूद थे। बिल्डिंग में जिम भी चल रहा था। हादसे के तीन घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
बचाव कार्य में जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और एनडीआरएफ की टीमों के साथ भारतीय सेना के जवान भी लगे हुए हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से भी बचाव कार्य चलाया जा रहा है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अधिकारियों के संपर्क में मुख्यमंत्री
वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री मान ने हादसे के बाद फोन पर बचाव कार्य की जानकारी ली। इसके साथ ही वह वहां की हर स्थिति पर लगातार जिला प्रशासन से फोन के जरिए संपर्क में हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community