Mumbai से सटे शहर मीरा रोड के नयानगर(Nayanagar of Mira Road) में 21 जनवरी की रात हुए पथराव के बाद तनाव पूर्ण शांति(Tense peace after stone pelting) है। इस मामले में अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार(19 accused arrested) किया गया है। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और तेजी से जांच शुरू(investigation started) कर दी है।
मीरा रोड के नयानगर में 21 जनवरी की रात करीब 10.30 बजे अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा(Ram Mandir Pran Pratistha in Ayodhya) को लेकर हिंदू समुदाय(Hindu community) के लोगों ने शोभा यात्रा निकाली थी। वे नया नगर में नारे बाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे, तभी मुसलमानों ने उन पर पथlराव शुरू कर दिया। इसके साथ ही उनके वाहनों में भी तोड़फोड़ की। इसकी शिकायत नया नगर पुलिस स्टेशन(New Nagar Police Station) में दर्ज कराई गई है।
अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
बता दें कि 23 जनवरी को नया नगर के कई अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया गया था। समझा जा रहा है कि यह कार्रवाई 21 जनवरी को हुए फथराव के सिलसिले में ही किया गया है। हालांकि मीरा-भायंदर महानगरपालिका ने इस रूटीन कार्रवाई होने का दावा किया है।
पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ के जवान भी तैनात
उधर, मुस्लिम बहुल इलाके नया नगर (Naya Nagar) में कड़ा पुलिस बंदोबस्त है। फिलहाल इलाके में कानून व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस कर्मियों के अलावा दंगा नियंत्रण पुलिस (RCP) (Riot Control Police) की एक टुकड़ी भी तैनात की गयी है। पुलिस बैरिकेडिंग के जरिए हर वाहन पर नजर रख रही है। डीसीपी जयंत बजबले ने बताया कि मीरा रोड में दो समुदायों के बीच झड़प के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। अबू शेख नाम के शख्स का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह लोगों को भड़काते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करने वाले अबू शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Mumbai Police: मीरा रोड झड़प के बाद सख्त हुई मुंबई पुलिस, सोशल मीडिया यूजर्स को दी ये सलाह
पुलिस ने दी चेतावनी
ऐसे घटनाओं को ध्यान में रखते हुए 23 जनवरी को मीरा भायंदर वसई विरार पोलिस ने सोशल मीडिया यूजर्स के लिए एक नोट जारी किया है। नोट में सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन और यूजर्स को चेतावनी दिया। नोट के मुताबिक नया नगर घटना से जुड़ी कोई भी बिना मतलब की जानकारी फॉरवर्ड ना करें। कोई भी संवेदनशील वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड ना करें। नोट के मुताबिक आदेश का उल्लंघन करने वाले ग्रुप एडमिन के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।