Mumbai के चेंबूर के माहुल गांव में पुलिस ने 7 फरवरी को छापा मारकर 7 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें 3 पुरुष और 4 महिलाएं हैं। इन सभी की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है। आरसीएफ पुलिस स्टेशन की टीम इन सबसे पूछताछ कर रही है।
गोपनीय खबर मिलने के बाद कार्रवाई
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरसीएफ पुलिस स्टेशन की टीम को गोपनीय खबर मिली थी कि माहुल गांव में कई बांग्लादेशी नागरिक छिपकर रह रहे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम कई दिनों से माहुल गांव में निगरानी कर रही थी। 7 फरवरी को इन सभी को माहुल गांव से हिरासत में लेकर आरसीएफ पुलिस स्टेशन में लाया गया। इन सभी के पास भारत में रहने का कोई सबूत न मिलने पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
2020 से माहुल गांव में रहने की जानकारी
अब तक की छानबीन में पता चला है कि ये सभी मार्च, 2020 से माहुल गांव में एक साथ रह रहे थे। इनकी पहचान सोहाग अशीर मुल्ला (26), जाहिदुल इस्लाम एमुल (26), अलामीन शेख (23), सुमा जहीगीर आलम (24), नोआम अफजल हुसैन शेख (25 वर्ष), तौमीना अख्तर राजू (35) और सलमा मुकसाद अली (35) के रूप में की गई है। इन सभी को वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है।