New India Cooperative Bank scam case: मुंबई के न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपितों को 21 फरवरी को कोर्ट ने 28 फरवरी तक पुलिस कस्टडी(Police Custody) में भेज दिया है।
इस मामले में हितेश मेहता, धर्मेश पान(Hitesh Mehta, Dharmesh Pan) को पहले ही गिरफ्तार किया गया था, जबकि पुलिस ने बैंक के पूर्व सीईओ अभिमन्यु(Former CEO Abhimanyu) को 20 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इन सभी पर बैंक में 122 करोड़ रुपये का घोटाला ( Rs 122 crore scam)करने का आरोप है।
28 फरवरी तक पुलिस कस्टडी
पुलिस के अनुसार इस मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हितेश मेहता और धर्मेश पान को 15 फरवरी को गिरफ्तार किया था और 16 फरवरी को कोर्ट में पेश किया था। उस समय दोनों को कोर्ट ने 5 दिनों तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया था। दोनों की पुलिस कस्टडी आज खत्म हो रही थी, जबकि इसी मामले में पुलिस ने कल बैंक के पूर्व सीईओ अभिमन्यु को भी गिरफ्तार किया था। इसलिए आज पुलिस ने इन तीनों आरोपितों को एक साथ कोर्ट में पेश किया था और तीनों की पुलिस कस्टडी मांगी। कोर्ट ने इन तीनों आरोपितों को 28 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस इन तीनों से गहन पूछताछ कर रही है।