अंधेरी के यारी रोड में सिलिंडर धमाका हुआ है। इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं। यह धमाका गैस सिलिंडर के गोदाम में हुआ है। दुर्घटना में घायलों को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और दमकल विभाग घटनास्थल पर हैं।
वर्सोवा, यारी रोड के अंजुमन स्कूल के पास सिलिंडर में धमाका होने के बाद सुरक्षा को देखते हुए आसपास के लोगों को घरों से बाहर निकाला गया है। एल-2 लेवल की आग है जो सबेरे 9.43 के करीब धमाका होने से लगी। यह क्षेत्र इमारतों से घिरा हुआ है। जिसके कारण धमाके के बाद उठ रही लपटों से आसपास में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
ये भी पढ़ें – दहल गया मीरा रोड!
ये भी पढ़ें – मुंबई : 8 धमाकों से हिल गया मीरा रोड… पढ़ें पूरी खबर
पुलिस और दमकलकर्मियों ने इमारतों में से लोगों को दूर निकाल लिया है। चार लोगों को गंभीर घायलावस्था में सरकारी कूपर अस्पलात में भर्ती कराया गया है। अभी दो दिन पहले ही मीरा रोड के गौरव गैलेक्सी क्षेत्र में एलपीजी सिलिंडर लदे ट्रक में आग लगी थी। जिसमें आठ धमाके हुए थे।
मुंबई के अंधेरी क्षेत्र में यारी रोड के एक गोदाम में सिलिंडर धमाका हुआ है। इसमें चार लोग घायल हैं। दमकल कर्मी और पुलिस धटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र को खाली करा लिया है। चार लोगों के घायल होने की रिपोर्ट है। pic.twitter.com/JTwwP7L1VH
— Karuna Shankar (@kshankar7) February 10, 2021
ये भी पढ़ें – टैगोर की कुर्सी पर क्यों मचा है बवाल?…. जानने के लिए पढ़ें ये खबर
इन घटनाओं के बाद एलपीजी सिलिंडर को रखने के तरीके को लेकर प्रश्न उठने लगे हैं। मीरा रोड के अंधेरी में हुई घटना के बाद एलपीजी सिलिंडरों के रखरखाव और स्टोरेज को लेकर दिशानिर्देशों के पालन में कोताही से इन्कार नहीं किया जा सकता।
Join Our WhatsApp Community