Mumbai: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड(Mumbai, Baba Siddiqui murder case) में गिरफ्तार मास्टरमाइंड प्रवीण लोणकर(Arrested mastermind Praveen Lonkar) को मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट(Mumbai Magistrate Court) ने 21 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी(Police custody till 21 October) में भेज दिया है। उसे मुंबई पुलिस(Mumbai Police) ने पुणे से गिरफ्तार(Arrested from Pune) करके 14 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि प्रवीण लोणकर ने ही पुणे में बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश(Conspiracy to kill Baba Siddiqui) रची थी और अन्य पांच लोगों को शामिल करके इस घटना को अंजाम दिया है।
अब तक तीन गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने 14 अक्टूबर को कोर्ट को बताया कि बांद्रा इलाके में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक छह संदिग्धों की पहचान की है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपितों में गुरमेल सिंह, शिव कुमार गौतम, धर्मराज कश्यप, मोहम्मद जीशान अख्तर, प्रवीण लोनकर और शुभम लोनकर शामिल हैं। पुलिस ने अब तक गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और प्रवीण लोणकर को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले शुभम लोणकर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बिश्नोई गिरोह ने ही की है, जिसे उसके भाई प्रवीण लोणकर ने भी शेयर किया था।
लोणकर बंधुओं का क्या है रोल
अब तक की जांच के अनुसार शिव कुमार गौतम और धर्मराज कश्यप पुणे में प्रवीण लोणकर की डेयरी के पास एक कबाड़ की दुकान में काम करते थे। लोणकर भाइयों ने कथित तौर पर गौतम और कश्यप को अपराध करने के लिए भर्ती किया था। जीशान अख्तर पर तीनों शूटरों को संगठित करने का संदेह है। अख्तर इस साल 7 जून को जेल से रिहा होने के बाद गुरमेल सिंह से मिला था।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस का अनुमान है कि जेल में रहने के दौरान अख्तर को बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने बाबा सिद्दीकी या उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की हत्या करने के लिए अनुबंधित किया था। इस मामले में अभी भी तीन आरोपित फरार हैं। इन तीनों फरार आरोपितों की तलाश के लिए मुंबई पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान गई हैं।