Mumbai Crime: सीमा शुल्क विभाग (Customs Department) (कस्टम) की टीम ने मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) पर दो मामलों में कुल 3.67 करोड़ रुपये मूल्य के सोने (Gold worth Rs 3.67 crore) की तस्करी का पर्दाफाश (Smuggling busted) किया है। इस मामले में कस्टम की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन एयरपोर्ट के कर्मचारी हैं।
कस्टम सूत्रों ने 16 मार्च (रविवार) को मीडिया को बताया कि उनकी टीम ने एयरपोर्ट पर स्थित एक दुकान के कर्मचारी प्रदीप पवार की शक के आधार पर तलाशी ली गई। प्रदीप पवार के पैंट की जेब से सोने की पेस्ट मिली।
यह भी पढ़ें- Drug: 75 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ 2 विदेशी गिरफ्तार, बेंगलुरु और मुंबई के लगाए ‘इतने’ ट्रिप
मोहम्मद इमरान नागोरी
इसके बाद पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि यह पेस्ट उसे एक शख्स ने दी थी और मोहम्मद इमरान नागोरी नामक व्यक्ति को यह पेस्ट देने को कहा था। इसके बाद कस्टम ने नागोरी को गिरफ्तार कर किया। इन दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि एयरपोर्ट पर काम करने वाली महिला कर्मचारी अंशु गुप्ता भी तस्करी में संलिप्त है, इसलिए कस्टम ने अंशु गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Bihar: सुरक्षा गार्ड में तैनात कांस्टेबल को वर्दी में डांस पर हुई यह कार्रवाई, यहां जानें
3.67 करोड़ रुपये मूल्य का सोने
इसी तरह एक अन्य मामले में मुंबई एयरपोर्ट पर कार्यरत एक अन्य कर्मचारी को सोने की पेस्ट के साथ गिरफ्तार किया गया है। उस कर्मचारी ने पूछताछ में बताया कि यह सोने की पेस्ट उसे एक विदेशी यात्री ने दिया था। इन दोनों मामलों में कस्टम ने कुल 3.67 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी का पर्दाफाश किया है। दोनों मामलों की गहन छानबीन जारी है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community