प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कुख्यात दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित घर समेत 10 दूसरे ठिकानों पर 15 फरवरी तड़के 4 बजे से छापेमारी कर रही है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के इनपुट के आधार पर ये छापेमारी की जा रही है। ईडी की तरफ से छापेमारी का ब्योरा फिलहाल मीडिया को नहीं दिया गया है।
दाऊद इब्राहिम पर मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार एनआईए ने दाऊद इब्राहिम पर मामला दर्ज किया है। इसी आधार पर दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़े लोगों की लिस्ट बनाई गई है। एनआईए की ओर से मिले इनपुट के आधार पर ईडी की टीम दाऊद की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित निवास पर आज छापेमारी कर रही है। साथ ही ईडी की टीम दाऊद गिरोह से जुड़े पुराने तथा नए बदमाशों के घरों पर भी छापेमारी कर रही है।
दो मंत्रियों की भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें
मामले में महाराष्ट्र के दो नेताओं के भी नाम आ रहे हैं। ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जल्द ही इनकी जांच-पड़ताल शुरू करने की चर्चा है।
खंगाले जा रहे हैं बैंक खाते, मोबाइल तथा कंप्यूटर
ईडी इन सभी के बैंक खाते, मोबाइल तथा कंप्यूटर आदि भी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही दाऊद के भाई इकबाल कासकर से भी पूछताछ की संभावना जताई जा रही है। इकबाल कासकर को ठाणे के बिल्डर से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह तलोजा जेल में बंद है। साथ ही ईडी व एनआईए की टीम दाऊद इब्राहिम गिरोह को संरक्षण देने वालों की छानबीन भी कर रही है। बताया जा रहा है कि ईडी और एनआईए की लिस्ट में दो नेताओं के नाम हैं, इनमें से एक मंत्री है।
मुंबई में सिलसिलेवार बम विस्फोट का दोषी है दाऊद
बता दें कि दाऊद इब्राहिम गिरोह ने 12 मार्च 1993 को मुंबई में सिलसिलेवार 12 ठिकानों पर बम विस्फोट करवाया था। तब से ही दाऊद इब्राहिम देश से फरार है और विदेश से ही मुंबई समेत राज्य में अशांति फैला रहा है।