इंडियाबुल्स के दफ्तर सहित 7 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी! जानें क्या है मामला

ईडी की टीम ने इंडियाबुल्स के मुख्य कार्यालय समेत 7 ठिकानों पर छापेमारी की। इसके साथ ही पुणे में फिल्म निर्माता को फिल्म निर्माण के लिए कर्ज देने के मामले की भी छानबीन ईडी की टीम कर रही है।

111

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने 22 फरवरी की सुबह मुंबई में इंडियाबुल्स के मुख्य कार्यालय समेत 7 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में मुंबई तथा दिल्ली ईडी के अधिकारी शामिल रहे। ईडी की टीम ने पुणे में एक फिल्म निर्माता के घर तथा उनके कार्यालय की भी तलाशी ली।

सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने इंडियाबुल्स हाउसिंग के प्रमोटर समीर गहलोत से सम्बंधित कंपनियों की तलाशी ली। इन कंपनियों पर 2014 तथा 2020 में पैसों की हेराफेरी किए जाने की शिकायत ईडी को मिली है। इसी वजह ईडी ने इनफोर्समेंट केस इनफार्मेशन रिपोर्ट (ईसीआईआर) के तहत इंडियाबुल्स समूह के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। पालघर में भी इंडियाबुल्स के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया गया था। इस मामले में इंडिया बुल्स ने पालघर की रियल एस्टेट कंपनी को कर्ज देने के नाम पर पैसा साइफन कर शेयर बाजार में निवेश किया था।

पुणे में फिल्म निर्माता को फिल्म निर्माण के लिए कर्ज देने के मामले की भी छानबीन ईडी की टीम कर रही है। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों को तलाशी के दौरान महत्वपूर्ण कागजात तथा डिजिटल सबूत हाथ लगे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.