Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के गिरगांव चौपाटी (Girgaum Chowpatty) में स्थित चार मंजिला इमारत में शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे लगी आग (Fire) में दो लोगों की झुलसकर मौत (two killed) हो गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने बयान में दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। बीएमसी ने कहा है कि दमकल कर्मियों ने तीन लोगों को सुरक्षित बचाया है। आग पर नियंत्रण पा लिया गया।
तीसरी और चौथी मंजिल में लगी आग
बीएमसी ने कहा कि मुंबई के गिरगांव चौपाटी इलाके में गोमती भवन इमारत में लेवल-2 की आग लगी थी। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल तक ही सीमित रही। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रंगनेकर रोड स्थित गोमती भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल पर रात करीब साढ़े नौ बजे आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके बाद दमकल की दस गाड़ियां और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने कहा कि इमारत से दो लोगों के झुलसे हुए शव बरामद किए गए। मृतकों में पुरुष और महिला शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – vote counting trends: राजस्थान और एमपी के रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत, तेलंगाना में कांग्रेस काफी आगे
Join Our WhatsApp Community