Mumbai: चूनाभट्टी इलाके में हत्या मामले में चार गिरफ्तार, आरोपियों में ये शामिल

24 दिसंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे इन सभी आरोपितों ने चूनाभट्टी के आजाद नगर में स्थित अरिहंत बिल्डिंग परिसर में फायरिंग कर सुनील येरुनकर (46) की हत्या कर दी थी।

456

Mumbai: चूनाभट्टी इलाके के आजाद नगर में फायरिंग(Firing in Azad Nagar of Chunabhatti area) में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार(Four people arrested) किया है। 25 दिसंबर को कोर्ट ने इन चारों आरोपितों को 5 जनवरी तक पुलिस कस्टडी(police custody) में भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार 24 दिसंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे इन सभी आरोपितों ने चूनाभट्टी के आजाद नगर में स्थित अरिहंत बिल्डिंग परिसर में फायरिंग कर सुनील येरुनकर (46) की हत्या(Murder of sunil yerunkar) कर दी थी। इस घटना में तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे। घटना के बाद चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन(Chunabhatti Police Station) की टीम और क्राइम ब्रांच ने नौ टीम बनाई थीं।

Jammu and Kashmir: सेना प्रमुख पहुंचे पुंछ सेक्टर, कमांडरों से ली मौजूदा जमीनी हालातों की जानकारी

चार आरोपी गिरफ्तार
सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस ने आरोपित सुनील पाटिल उर्फ सनी, नरेन्द्र पाटिल, सागर सावंत और औतोश गावंद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन चारों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने सभी आरोपितों को 5 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.