Mumbai के पास स्थित ठाणे जिले के शाहपुर तहसील में स्थित भटसाई आश्रम स्कूल में 31 जनवरी को दोपहर में गुलाब जामुन खाने से 350 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से 55 छात्रों को इलाज के लिए शाहपुर उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में 10 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आश्रम स्कूल से पुलिस ने गुलाब जामुन के नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा है। मामले की गहन छानबीन शाहपुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
दोपहर में परोसा गया था गुलाब जामुन
जानकारी के अनुसार शाहपुर के भटसाई आश्रम स्कूल के छात्रों को दोपहर का भोजन परोसा गया। इसके बाद इन छात्रों को गुलाब जामुन भी परोसी गई। इसके बाद बहुत से छात्रों को उल्टी होने लगी। इस तरह गंभीर रुप से बीमार छात्रों को तत्काल स्कूल के प्रिंसिपल और अधीक्षक ने शाहपुर के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में बीमार छात्रों का इलाज जारी है। इस खबर के बाद पालकों में भी स्कूल के प्रति असंतोष फैल गया है ।
Job for land case: ईडी की टीम पहुंची राबड़ी आवास, अब परिवार के इन सदस्यों को 9 फरवरी को किया तलब
Join Our WhatsApp Community