Mumbai: विक्रोली के कन्नमवार नगर की निर्माणाधीन इमारत से बुधवार को आत्महत्या के लिए 13वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाला मजदूर बाल-बाल बच गया है। इससे उस इमारत में काम करने वालों के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी राहत महसूस किया है। इस मामले की छानबीन विक्रोली पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार विक्रोली के कन्नमवार नगर इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग नंबर 57 से तनाव ग्रस्त एक मजदूर बिरजू प्रसाद बनरवा 13वीं मंजिल से नीचे कूद गया। लेकिन संयोग से वह बिल्डिंग में सुरक्षा के लिए लगाई गई प्लास्टिक की जाली में अटक गया। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और मजदूर को जाली से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
Mahakumbh : ’संस्कृति का महाकुम्भ’ का 16 जनवरी से शुभारंभ, शास्त्रीय गायन सहित होंगे अनेक कार्यक्रम
तनाव में उठाया ऐसा कदम
अब तक की छानबीन में पता चला है कि मजदूर तनावग्रस्त है और इससे पहले भी दो बार वह आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है। इस घटना की छानबीन पुलिस कर रही है और उसे उसके मूल गांव गोरखपुर, उत्तर प्रदेश भेजने की भी तैयारी कर रही है।