मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सीएसएमटी में लोकल की एक बोगी पटरी से उतर गई है। हालांकि इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन पनवेल की ओर से जा रही थी। लेकिन वह आगे जाने की बजाय पीछे की ओर चलने लगी। उसी समय उसकी एक बोगी पटरी से उतर गई है। मिली जानकारी सीएसटी से पनवेल के बीच संचालित की जा रही थी। इस कारण इस लाइन की सेवा बाधित होने की खबर है।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया कि मरम्मत का काम तेज गति से जारी है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। सीएसएमटी-पनवेल लोकल सीएसएमटी स्टेशन से सुबह 9ः39 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 से रवाना हुई। अचानक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से लोकल डेड एंड से टकरा गई और पिछला कोच बेपटरी हो गया था। सुतार ने बताया है कि हार्बर लाइन की लोकल ट्रेनें अब सीएसएमटी के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से कुछ देरी से चल रही हैं। रेलवे पुलिस यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित कर रही है।
Important for Harbor line commuters!@drmmumbaicr pic.twitter.com/z4B5sg1gML
— Shivaji M Sutar (@ShivajiIRTS) July 26, 2022
Join Our WhatsApp Community