कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार अनौला मैदान में बुधवार को मुम्बई से आए एक यात्री को ऑटो चालक और उसके साथियों ने लूट लिया। पीड़ित व्यक्ति ने अर्दली बाजार में तहरीर देकर बताया कि आटो चालक और उसके साथियों ने 8000 रुपये और मोबाइल लूट लिए। घटना के बाद सभी मानसिक चिकित्सालय पांडेयपुर की ओर भाग गए। पुलिस तहरीर लेकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- बिहार के दो जिलों के स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टीः हरकत में सरकार, दिया ये आदेश
चंदौली जनपद के बंधवा, धानापुर निवासी श्याम नारायण यादव मुम्बई के वसई में ऑटो चला कर जीवन यापन करते है। श्याम नारायण मुंबई से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से बुधवार को कैंट स्टेशन पर आए। स्टेशन से बाहर निकल कर रोडवेज पहुंच कर मुगलसराय जाने के लिए सवारी खोजने लगे। इसी दौरान एक ऑटो पर चार लोग बैठे हुए मिले और बताया कि हम लोग भी मुगलसराय जा रहे हैं। उनकी बात सुनकर श्यामनारायण भी उसी ऑटो में बैठ गए। इसके बाद ऑटो मुगलसराय की तरफ न जाकर कचहरी और अर्दली बाजार से महावीर मंदिर होते हुए अनौला मैदान तक आ गया। यहां वाहन के पहुंचते ही ऑटो सवार लोगों ने मिलकर श्याम नारायण के पास मौजूद 8000 रुपये नकद और मोबाइल लूट लिया और उसे धमकाते हुए भाग निकले। इसके बाद पीड़ित लोगों से पूछते हुए पैदल अर्दली बाजार पुलिस चौकी पर पहुंचा और घटना की लिखित तहरीर दी ।
Join Our WhatsApp Community