Ghosalkar murder case: मोरिस नरोन्हा के अंगरक्षक ने पूछताछ में किया बड़ा खुलास

पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के बेटे पूर्व पार्षद और शिवसेना नेता अभिषेक घोसालकर की 8 फरवरी की शाम मोरिस नरोन्हा ने अपने कार्यालय में बुलाकर गोली मार दी और इसके बाद खुद को गोली मार ली थी।

267

Ghosalkar murder case: मुंबई के दहिसर(Dahisar of Mumbai) में शिवसेना (UBT) नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या(Abhishek Ghosalkar’s murder) के लिए सामाजिक कार्यकर्ता मोरिस नोरोन्हा(Social activist Morris Noronha) ने अपने अंगरक्षक की पिस्तौल का इस्तेमाल किया(used his bodyguard’s pistol) था। यह खुलासा 9 फरवरी को इस मामले की छानबीन के दौरान हुआ है। पुलिस ने मोरिस नरोन्हा की पत्नी सहित उनके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज(Statements of Morris Noronha’s wife and his family members recorded) किए हैं। नरोन्हा की पत्नी ने बताया कि उनका पति हमेशा अभिषेक घोसालकर को खत्म करने की बात किया करता था। नरोन्हा के अंगरक्षक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है।

यह है मामला
पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के बेटे पूर्व पार्षद और शिवसेना नेता अभिषेक घोसालकर की 8 फरवरी की शाम मोरिस नरोन्हा ने अपने कार्यालय में बुलाकर गोली मार दी और इसके बाद खुद को गोली मार ली थी। इस घटना के बाद दोनों की मौत हो गई थी। सामाजिक कार्यकर्ता मोरिस ने अपने निजी अंगरक्षक अमरेंद्र मिश्रा की पिस्तौल से घोसालकर पर फायरिंग की थी। इस बात की जानकारी आज जांच में सामने आई और पुलिस ने अंगरक्षक मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज सुबह ही इस मामले में मेहुल पारेख और रोहित शाहू उर्फ रावण को गिरफ्तार किया था।

Public Examination Bill: परीक्षाओं में चोरी करना पड़ेगा भारी, विधेयक संसद के दोनों सदनों में पास

9 फरवरी को बयान दर्ज
पुलिस उपायुक्त राजतिलक रौनक ने 9 फरवरी को सुबह पत्रकारों को बताया कि इस मामले की छानबीन मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। 9 फरवरी को पुलिस ने नोरोन्हा की पत्नी सहित उनके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं। जांच में पता चला है कि नोरोन्हा को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया था और लगभग पांच महीने सलाखों के पीछे बिताए थे। इसी वजह से नरोन्हा ने अभिषेक घोसालकर की हत्या करने की साजिश रची थी। इसी साजिश के तहत ही नरोन्हा ने अभिषेक से दोस्ती का नाटक किया और उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर उनकी हत्या कर दी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.