पूरे देश के साथ ही मुंबई में भी अचानक कोरोना संक्रमण में तेजी आने से शहर की महानगरपालिका के साथ ही राज्य सरकार की भी नींद उड़ गई है। फिलहाल बीएमसी ने इसे देखते हुए एक बार फिर कठोर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस बीच महानगर की 1305 इमारतों को सील कर दिया गया है। इन इमारतों में करीब 72 हजार परिवार रहते हैं। चॉल और झुग्गी बस्तियों के मुकाबले मुंबई में इमारतों में कोरोना के संक्रमण ज्यादा पाए जा रहे हैं।
बता दें कि बीएमसी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 18 फरवरी को गाइडलाइंस जारी की है। इसमें कहा गया है कि एक इमारत में पांच संक्रमित पाए जाने पर उसे सील कर दिया जाएगा। इसके साथ ही होम क्वारंटाइन होने पर हाथ पर स्टांप लगाया जाएगा।
राज्य में पाए गए 6000 नए मरीज
महाराष्ट्र में पिछले तीन महीनों से कोरोना संक्रमण की संख्या में तेजी से गिरावट आने के बाद 19 फरवरी को 6000 नये केस आए हैं। इसके बाद उद्धव सरकार की टेंशन बढ़ गई है। इससे पहले 30 अक्टूबर 2019 को 6,000 से ज्यादा केस आए थे। उसके बाद से लगातार राज्य में संक्रमण के मामलों में कमी आ रही थी।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसाः इनामी आरोपी लक्खा सिधाना कहां छिपकर बना रहा है वीडियो?
ये जिले हैं हॉट स्पॉट
एक बार फिर महाराष्ट्र के कई जिले कोरोना संक्रमण के हॉट स्पॉट बन गए हैं। उनमें यवतमाल, अमरावती, सातारा और पुणे शामिल हैं। इन जिलों में खतरनाक तरीके से कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद सरकार के साथ ही स्थानीय प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
इन राज्यों में भी बढ़ा संक्रमण
महाराष्ट्र के साथ ही देश में भी कोरोना संक्रमण में अचानक बढ़ोतरी हुई है। देश की बात करें तो 19 फरवरी को 14 हजार से ज्यादा केस पाए गए। यह पिछले 27 दिनों में सबसे अधिक है। 23 जनवरी के बाद इतनी बड़ी संख्या में पहली बार संक्रमण पाया गया। जिन राज्यों में कोरोना की संख्या बढ़ी है, उनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब विशेष रुप से शमिल हैं।