देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना कंट्रोल के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इस क्रम में मुंबई महानगरपालिका ने मायानगरी के सुपर स्प्रेडर्स के कोरोना टेस्ट शुरू किए हैं। ऐसे लोगों द्वारा संक्रमण फैलने की आशंका काफी अधिक रहती है। इसी के मद्देनजर बीएमसी ने यह कदम उठाया है। पहले सुपर स्प्रेडर्स के अंतर्गत पुलिस,सफाई कर्मचारी, फेरीवाले आदि लोगों का समावेश था। इनके साथ अब स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय, ब्यूटी पॉर्लर की महिलाएं, सलून आदि के कर्मचारियों को भी सुपर स्प्रेडर्स में शामिल किया गया है। अब इनका भी कोरोना टेस्ट कर कोरोना कंट्रोल किया जाएगा।
एंटीजेन, आरटीपीसी द्वारा टेस्ट
मुंबई में दिवाली और छठपूजा के बाद कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बढो़तरी देखी जा रही है। इसके मद्देनजर बीएमसी ने सुपर स्प्रेडर का पता लगाकर उनका कोरोना टेस्ट करने का आदेश मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने दिया है। उस आदेश के अनुसार 18 नवंबर से बीएमसी के बाजार, सफाई कर्मचारियों के निवास, पुलिसकर्मियों के क्ववार्टर, पुलिस स्टेशन, मॉल्स, मार्केट, फेरीवाले आदि प्रमुख स्थानों पर एंटीजेन और आरटीपीसी द्वारा कोरोना टेस्ट शुरू किया गया था। अब इनके साथ ही ब्यूटी पार्लर और सलून कर्मियों का कोरोना टेस्ट का भी शुरू किया गया है। माहिम, दादर और धारावी के जी-उत्तर विभाग में 1 दिसंबर को स्विगी, ब्यूटी पार्लर तथा सलून का भी टेस्ट शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः 1 दिसंबर से बदल गए आम आदमी से जुड़े ये नियम
दादर में सबसे ज्यादा 54 लोग कोरोना पॉजिटिव
दादर में अभी तक सफाईकर्मियों,पुलिस, कोस्टल पुलिस और फेरीवालों, औद्योगिक कंपनियों आदि लोगों और स्थानों पर 3954 लोगों की जांच की गई है। इनमें से 54 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी जी उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर ने दी है।
अन्य विभागों में कोरोना जांच और संक्रमित पाए गए लोगों के आंकड़े इस प्रकार हैंः
मलाड पी-उत्तर विभाग
टेस्ट : 850
संक्रमित : 03
कांदिवली आर दक्षिण विभाग
टेस्ट : 1218
संक्रमित : 07
कुर्ला एल विभाग
टेस्ट : 1105
संक्रमित : 09
बोरीवली आर मध्य विभाग
टेस्ट : 565
संक्रमित : 03
घाटकोपर एन विभाग
टेस्ट : 1405
संक्रमित : 09
दहिसर आर उत्तर विभाग
टेस्ट : 64
संक्रमित : 00