Mumbai News: मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks) में आतंकवादियों को प्रशिक्षित (trained terrorists) करने वाले और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के संस्थापक सदस्य और हाफिज सईद के डिप्टी हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी (Hafiz Abdul Salam Bhuttawi) की मौत हो गई। भुट्टावी की मौत (dies) की पुष्टि संयुक्त राष्ट्र ने की (United Nations confirmed) है।
मई में हुई मौत
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कहा कि पाकिस्तान सरकार की हिरासत में भुट्टवी की मौत हुई है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि भुट्टवी की 29 मई 2023 को पंजाब प्रांत के मुरीदके में दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी। बता दें कि भुट्टवी ने मुंबई में हुए आतंकी हमले के लिए आतंकियों को तैयार करने के लिए ट्रेनिंग दी थी।(हि.स.)
यह भी पढ़ें – petrol-diesel price: 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब कच्चा तेल, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमत
Join Our WhatsApp Community